logo

जीरन तालाब का जल स्तर हुआ कम

जीरन से (रिपोर्टर मुकेश अहिरवार) गर्मी के मौसम की शुरुआत में ही जीरन तालाब का पानी बहुत सुख गया है जिससे आने वाले समय में पीने के पानी के लिए बहुत समस्या होगी कई सालों बाद तालाब में इतना पानी जल्दी से सूख गया गहरे गड्ढे में ही पानी रह गया पानी की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत परिषद द्वारा नलों में पानी सप्लाई करने का समय कम कर दिया गया और अब देखते हैं आगे आने वाले समय में नगर पंचायत परिषद द्वारा पानी की समस्या का निराकरण कैसे किया जाएगा

Top