logo

_श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर समिति की नवीन कार्यकारिणी गठित शिवम् राजपुरोहित अध्यक्ष निर्वाचित_

** सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) सरवानिया महाराज नगर के प्रसिद्ध नीमच सिंगोली रोड स्थित श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर समिति का द्विवार्षिकी चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से शिवम् राजपुरोहित को मंदिर के प्रति सेवा निष्ठा एवं समर्पण को ध्यान में रखते हुए अध्यक्ष मनोनीत किया इसी क्रम में सभी समिति सदस्यों की सर्वसहमति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमे उपाध्यक्ष श्री कैलाश सुथार सचिव श्री राजेंद्र सिंह राणावत सहसचिव श्री जितेंद्र कहार कोषाध्यक्ष श्री पंकज धनगर को मनोनीत किया गया। समिति सदस्यों ने श्री राजपुरोहित एवं अन्य पदाधिकारीयो को बधाई शुभकामनाएं दी। इसी कड़ी मे नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री शिवम राजपुरोहित ने बालाजी मंदिर में अपनी आस्था बताते हुए मंदिर को आने वाले समय में भव्य बनाने का संकल्प लिया तथा मंदिर एवं मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से विकसित किया जाएगा।

Top