logo

*बड़े ही अदीकत के साथ मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार*

चचोर में मनाई गई ईद उल फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मुस्लिम समुदाय द्वारा वह क्षेत्र के आसपास के मुस्लिम समाजजनों द्वारा मालखेड़ा रोड हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे वाली ईदगाह पर जाकर नमाज अदा की काजी साहब द्वारा नमाज अदा करवाई गई एवं देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई बाद में सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी उसके बाद गांव के समाजजन जुलूस के रूप में बस स्टैंड एरिया से होते हुए निकले। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल बना चचोर मुस्लिम भाइयों द्वारा हिंदू भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।वहीं पुलिस प्रशासन भी हर गली मोहल्ले में साथ रहा मुस्तैद रहा। रामपुरा पुलिस का चचोर में किसी भी मजहब का त्योहार हो हर त्यौहार में सराहनीय सहयोग रहता है चचोर के सभी मुस्लिम भाइयों द्वारा प्रशासन व पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Top