(रिपोर्टर, अनिल कुमार बैरागी) नीमच - देश के लिए जिन्होंने विलास को ठुकराया था और गिरे हुए को जिन्होंने स्वाभिमान सिखाया था देश के एक ऐसे अनमोल दीपक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 133 वीं जन्म जयंती पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) की टीम द्वारा अजाक्स द्वारा निकल गई रैली मैं रथ में विराजमान संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर रैली में सम्मिलित लोगों को पानी के पाउच और ठंडा जल पिलाया गया उसके पश्चात मेसी शोरूम अंबेडकर सर्कल पहुंच बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भी पुष्प माला अर्पित कर बाबा साहब अमर रहे, जय भीम, भारत माता की जय घोष के साथ उन्हें याद कर उनकी जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार , जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (भील) पार्षद वार्ड नंबर 08, संगठन मंत्री रोहित माली, महामंत्री समरथ राठौर, प्रचारक दिलीप लालवानी, प्रभारी मुकेश शर्मा,सह सचिव शफीक कुरैशी, हिंदू जागरण मंच के रोहित नरवले, समाज सेवी करण नकवाल, मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार पार्चे, नगर सचिव जयराम दासानी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला,विजय चौहान व कई साथीगण उपस्थित रहे।