logo

रतनगढ मे सामाजिक समरसता के साथ मनाई गई बाबा साहब की जन्म जयंती, निकला विशाल चल समारोह*

* *नगर मे कई स्थानो पर हुआ चल समारोह का पुष्प वर्षा व शीतल पेय से भव्य स्वागत* सामाजिक समरसता एवं कर्तव्य परायणता की प्रतिमूर्ति,स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री,भारतीय संविधान निर्माता, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जन्म जयंती रतनगढ़ में गरिमा मय वातावरण मे हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाई गई।इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति रतनगढ़ के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्कल शापिंग काम्प्लेक्स बस स्टैंड परिसर नीमच सिंगोली रोड़ रतनगढ पर सभी अनुयायी एकत्रित हुए।जहां पर वरिष्ठ जनो द्वारा बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला गया।इसके पश्चात बैंड बाजो एवं ढोल की थाप पर नाचते गाते एवं जय भीम के नारे लगाते पूरे रास्ते मे तोप से पुष्प वर्षा व ड्रोन से वीडियो शुटिंग करते निकले।विशाल चल समारोह मे युवाओं ने अपने हाथों में नीले झंडे एवं गले में बाबा साहब के चित्र छपे दुपट्टे डाल रखे थे।एवं सबसे पीछे खुली जिप मे बाबा साहब की तस्विर रखी हुई थी।चल समारोह नीमच सिंगोली रोड़ बस स्टैंड,जाट रोड़, छावनिया चौक, मिडिल स्कूल, सदर बाजार, झंडा चौक, मोती बावजी, राधा कृष्ण मंदिर, सब्जी मंडी चौराहा, बस स्टैंड, अटल चौराहा, डाक बंगले के सामने से होते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन पर पहुंच कर समाप्त हुई।जहां पर सामुहिक सहभोज हुआ।चल समारोह मे उपस्थित महिला पुरुषों का रास्ते मे कई स्थानो पर पुष्प वर्षा,शीतल पेय, शरबत आदि से भव्य स्वागत किया गया।जिसमे वाल्मीकि समाज, सोलंकी समाज, अंजूमन कमेटी,झंडा चौक गणेशोत्सव मित्र मंडल, नगर परिषद भाजपा पार्षद दल, सब्जी मंडी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,एवं पार्षद मनोहर सोनी, विश्व हिंदू परिषद के सुरेश साहू,पार्षद पिंकी बलवंत वर्मा मित्र मंडल आदि के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।इस दौरान नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,थाना प्रभारी बीएस गौरे,कस्बा पटवारी विनय तिवारी, एएसआई कैलाश राठौर, आरक्षक व सूचना संकलन प्रभारी मोहन प्रकाश, आरक्षक कृष्णा धाकड़ आदि पुलिस दल के साथ एहतियात के तौर पर चल समारोह में पूरे समय मौजूद रहे।

Top