*ब्रेकिंग - मंदसौर जिले के गरौठ थाना क्षेत्र के गाँव जुनापानी निवासी कुशाल सिंह पिता कालु सिंह की अज्ञात हमलावरो ने हत्या की । संभावना जताई जा रही है कि धारदार हथियार से की गई हत्या। घटना स्थल पर पुलिस बल सहित टीआई पहुंचे। मिली जानकारी अनुसार सिर पर वार किया गया है और हत्या कर शरीर को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया है। जमीन में से सिर्फ मृतक के पैर बाहर नजर आ रहे है।*