ऐतिहासिक जवारे का हुआ विसर्जन रिपोर्टर हुकुम सिंह बिरसिंहपुर पाली उमरिया जिले के मां बिरासिनी का ऐतिहासिक जवारा जुलूस पाली नगर में पूरी भव्यता के साथ निकाला गया जिसमे हजारों मनोकामना जवारा कलश विसर्जन जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान जगह जगह मां काली का नृत्य जवारा जुलूस की शोभा बढ़ाते नजर आया। जवारा का विसर्जन जुलूस शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण से आरंभ हुआ जो प्रकाश चौक बस स्टैंड तिराहा नेशनल हाइवे मार्ग से होते हुए बाबू लाइन कालोनी पहुंचा जहा मां काली की पूजा के बाद पुनः मुख्य मार्ग से मीना गेट होते हुए थाना रोड प्रकाश चौक से स्थानीय सगरा तालाब पहुंचा । जवारा जुलूस मे सांसद हिमाद्री सिंह, विधायक द्वय मीना सिंह, शिवनारायण सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला प्रधान भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय सहित नगर के गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि जवारा जुलूस कार्यक्रम में मां बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा झांकी जुलूस पूरी भव्यता के साथ निकाला गया,आकर्षक झांकियो में प्रथम पूज्य गणेश जी,भगवान भोलेनाथ,प्रभु श्री राम दरबार,रामभक्त श्री हनुमान की झांकी नौ देवियों की आकर्षक झांकी दर्शको के आकर्षण का केंद्र रही जिसकी जमकर तारीफ हों रही है