logo

बूंद बूंद को तरस रहे ग्राम पंचायत देवरी( मजरा) का मामला रिपोर्टर हुकुम रिपोटर

उमरिया जिले के नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी(मजरा) की भीषण गर्मी में देवरी के लोग नलों में पानी के लिए अपनी बारी के इंतजार में लाईन लगाए नजर आ रहे हैं। यह समय जब दिन का तापमान 41०C पहुंच जाता है घर से निकलते लू लग जाती है। इन दिनों पंचायत की लापरवाही सामने आ रही है,जहां गांव की नल – जल योजना 13 अप्रैल से बंद है। और पूरा गांव पानी के लिए परेशान है। ऐसे में पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की बदौलत इतनी गर्मी में लोग दिन – दोपहर पानी के लिए हैंडपंप में लाईन लगाए देखे जा रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार पंप हाउस ऑपरेटर से पिछले 4 -5 दिनों पहले सरपंच पति ने पंप हाउस की चाबी दूसरा ऑपरेटर रखने की बात कहकर वर्तमान ऑपरेटर से ले ली। तब से पानी को सप्लाई पूरे गांव में बंद कर दी गई। इसकी जानकारी सेक्रेटरी,सहायक सचिव सभी को है पर किसी को पानी को समस्या खुली आंखों से दिखाई नही दे रही है। लोगों की परेशानियों से नहीं कोई सरोकार आज लोकतंत्र का पर्व है 19 अप्रैल पर आज भी लोग वोट डालने की बजाए पानी भरने के लिए हैंडपंप में खड़े हैं ऐसे में भीषण गर्मी में पहले हैंडपंप की लाइन में लगकर बाद में लोग वोट डालने मतदान स्थल जाएंगे। खैर यहां अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत पूरी तरह चरितार्थ होती है, जहा गांव का प्रशासन ही असंवेदनशील हाथों में हो तो लोगों की समस्याएं किस प्रकार दूर होगी। क्योंकि जिम्मेदारों के पास हर तरह की सुविधा की भरमार है, यही वजह है की आम जनता की परेशानी से किसी को कोई सरोकार नहीं है

Top