(जावद) अवैध परिवहन के विरुद्ध फोर व्हीलर थ्री व्हीलर जावद खोर विक्रम नयागांव जावद रोड रेलवे स्टेशन एवं निंबाहेड़ा जावद और भी अन्य मार्गों पर परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को आए दिन मिलती है नयागांव चेक पोस्ट होने के बावजूद नयागांव मेंन चौराहा से मार्ग से जावद रोड स्टेशन जावद निंबाहेड़ा अवैध परिवहन अनफिट वाहन थ्री व्हीलर फोर व्हीलर क्षमता से अधिक सवारी यात्रीओवरलोडिंग जिनके पास बीमा फिटनेस टैक्स परमिट पीयूसी कार्ड ड्राइवर लाइसेंस तक नहीं है थ्री व्हीलर ऑटो में सवारी की क्षमता 3 + 1 है किंतु इन मार्गों पर थ्री व्हीलर ऑटो में 13 14 सवारी भरकर परिवहन कर रहे हैं इस विषय में हमने दिनांक 20 12 2022 श्रीमान कलेक्टर महोदय जी नीमच को लिखित ज्ञापन परिवहन विभाग की लापरवाही को लेकर दिया था लेकिन 2 वर्ष हो चुके हैं किंतु परिवहन विभाग कि अभी तक किसी प्रकार संज्ञान नहीं लिया गया है हमारा मकसद यात्रियों की सुरक्षा घटना दुर्घटना ना होवे इसलिए शासन प्रशासन परिवहन विभाग नीमच निवेदन है कि इन मार्गों पर एक अभियान के तहत अवैध अनफिट यात्री वाहन के लिए अभियान चलाकर अनफिट वाहनों से घटना दुर्घटना आम जन को बचाया जाए और राजस्व विभाग की हनी कर रहे हैं वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावे।