*सकल जैन समाज ने निकाली भव्य शौभा यात्रा* महेंद्र सिंह राठौड़ सिंगोली :- स्थानीय सकल जैन समाज ने रविवार को भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। सकल जैन समाज के लोगो ने भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के अवसर पर सामुहिक भव्य शौभायात्रा निकाली जो प्रातः 10 श्री वर्धमान जैन स्थानक भवन से आरंभ होकर दिगंबर जैन मंदिर होते हुए श्वेतांबर जैन मंदिर चौधरी मोहल्ला अहिंसापथ बापू बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड होते हुए शौभा यात्रा पुनः स्थानक भवन पहुंची जहां धर्म सभा मे परिवर्तित हो गई धर्म सभा मे संघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी वरिष्ठ श्रावक नाथुलाल गांधी प्रदीप जैन नमन गांधी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा महिला मंडल की महिलाओ ने भगवान महावीर के जन्मकल्याणक पर बधाई गीत प्रस्तुत किया। शौभा यात्रा मे सकल जैन समाज के लोगो ने भाग लिया और शौभा यात्रा के दौरान दौरान रास्ते मे जगह-जगह भगवान के बेवाण की पूजा अर्चना की गई। *स्थानकवासी जैन समाज ने गोर तपस्वी गुरूदेव वेणीचंद जी म.सा.की जन्म जयंति भी मनाई* आज भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महोत्सव के साथ-साथ गोर तपस्वी गुरूदेव वेणीचंद जी म.सा की जयंति भी समाजजनो ने स्थानक भवन मे हर्षोल्लास के साथ मनाई और गुरूदेव के बताए मार्ग ओर आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया