logo

पीने के पानी को तरसती आम जनता सरपंच सचिव कर रहे हैं अनदेखा

(ब्यूरो रिपोर्ट,दशरथ माली चचोर)*शासन की योजना और पानी को तरसती आम जनता सरपंच,सचिन की तानाशाही* ग्राम पंचायत दाता जनपद पंचायत मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश सरपंच सचिव की तानाशाही इस कदर छाई हुई है कि इस गांव के नागरिक 3 किलोमीटर दूर बालाजी मंदिर के वहां से पानी भरकर पैदल और माथे उठाकर ला रहे हैं ।दाता ग्राम पंचायत के नागरिकों को पीने का पानी कब होगा समय पर उपलब्ध गांव की जनता इंतजार में।कि अब इस और शासन और प्रशासन का ध्यान आएगा ।हमें पानी से निजात मिलाएगा। जी हां हम बात कर रहे हैं मनासा जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत दाता की आम जनता जो आज भी पीने के पानी के तरस रही है ना यहां का सरपंच सुनता है ना सचिव सुनता है पंचायत को तीन-तीन टैंकर देने के बावजूद भी यहां पर सरपंच और सचिव इतनी भ्रष्ट हो चुके हैं कि आम जनता लाचार और बेसहारा छोड़ रखा है। इस भोली भाली जनता का उपयोग सिर्फ वोट बैंक के लिए किया है। सरपंच सचिव है कि अपनी जेब गर्म करने में लगे हुए हैं। ग्राम पंचायत दाता के सरपंच और सचिव शासन की सारी योजनाओं का भ्रष्टाचार कर आम जनता तक नहीं पहुंचा रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई है की सरपंच और सचिव को इस पंचायत से निष्कासित कर किसी अन्य को यहां का पद भर दिया जाए। जिससे हमारे गांव का विकास हो सके अब तक जो सरपंच बना है इसमें सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार ही किया है। आईए देखते हैं किस तरह आम जनता के बीच पानी के नाम त्राहिमाम मचा हुआ है।।,,,,,

Top