logo

दो मिनट के ठहराव में युवाओं की टोली कर रही यात्रियों की सेवा, पिला रहे शीतल व स्वच्छ जल यात्रियों को मिल रही राहत

(रिपोर्टर हुकुम सिंह) उमरिया-भीषण गर्मी को देखते हुए बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन परिसर में जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम ने रेलवे की सहयोग से रेल यात्रियों के लिए वाटर सर्विस अभियान चलाया है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए, स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आती है, सभी जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक डिब्बे में ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। ठंडे पानी को देखकर रेल यात्री खुद इन जलसेवको के पास खींचे चले आते है।बिरसिंहपुर पाली रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन आती है, सभी जल सेवक आवाज लगाकर प्रत्येक डिब्बे में ठंडा पानी पहुंचाने का काम करते दिखाई देते है। युवा और युवती जल सेवक बनकर पिछले एक सप्ताह से लगातार रेल यात्रियों को भीषण गर्मी में ठंडा,मीठा पानी पिलाकर सेवा का कार्य कर रहे है।यात्रियों ने इस कार्य के लिए युवाओं की जमकर प्रशंसा की। मौके पर लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके।कई बुजुर्ग और बच्चे धक्का-मुक्की के बीच ट्रेन से उतरने का साहस नहीं जुटा पाते, महिलाएं कई बार पानी तक पहुंच ही नहीं पाती हैं उन तक युवाओं की टोली पहुंचकर पानी उपलब्ध करती है।इस दौरान जलसेवक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,कशिश सेन,अंकित गौतम,राहुल सिंह,स्वाति सेन,संदीप सिंह,करिश्मा सेन,श्रीराम तिवारी,अंकित सिंह उपस्थित रहे।

Top