(ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर)*ब्रेकिंग न्यूज़,,, चचोर सड़क हादसे में एक की मौत* चर तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश चचोर रोड पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए टू व्हीलर फोर व्हीलर, और सबसे अहम बात इस क्षेत्र में एक्सपायरी वाहनों का भरमार इतना है कि जिनका कोई लाइसेंस है ना उनके आरटीओ कागज। रोड पर आवाजाही इस कदर हावी हो गई है इस रोड पर की पैदल चलने वालों का भी बहुत डर लगता है कि ना जाने कौन कब किस समय एक्सीडेंट कर दें ऐसी ही एक बहुत ही हृदय विदारक दुर्घटना 26 अप्रैल 2024 शुक्रवार शाम 7:30 बजे के आसपास चचोर कुंडलिया रोड पर चचोर से एक किलोमीटर दूर नाले के वहां हुआ है घटना में एक युवक राजाराम गुर्जर को सर हाथ पैर में गंभीर चोट आई थी। जिसे अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवक राजाराम शवराम जी गुर्जर राजपुरा उम्र 44 वर्ष लगभग अपनी दो पहिया मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 44 एमटी 6824 से अपने गांव राजपुरा जा रहा था। तभी अचानक सामने से तेज गति से आते हुए किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना में राजाराम की मौत हो गई जिसे मनासा अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया राजाराम का शव मनासा शव ग्रह में रखा गया है। जिसे आज प्रातः पीएम कर शव परिजनों को सौपा जाएगा। अब यह घटना किस वाहन से हुई है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है वही संबंधित थाना पुलिस द्वारा गहराई से जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की जांच पड़ताल की जा रही है खबर विस्तार से,,,