(रिपोर्टर हुकुम सिंह) नौरोजाबाद प्रधान कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन बैठक पूर्व निर्धारित समय पर प्रारम्भ हुई ,बैठक में मुख्य अतिथि के.लक्ष्मा रेड्डी जी कोयला उद्योग प्रभारी (भारतीय मजदूर संघ) साथ में मजरुल हक अंसारी उपाध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ सुजीत सिंह समन्वयक एसईसीएल की मौजूदगी रही। बैठक की अध्यक्षता जोहिला क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष नौमी शरण यादव ने किया। मंच संचालन क्षेत्रीय महामंत्री राजेश द्विवेदी जी ने किया बैठक प्रारंभ होने से पूर्व दीप का प्रज्वलन क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश तिवारी और क्षेत्रीय ठेका प्रभारी बीरेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त योजना के अनुसार किए, ,श्रमिक गीत कर्मठ कार्यकर्ता क्षेत्रीय कार्यकारणी सदस्य श्री राम संकट तिवारी के लेने के पश्चात मुख्य अतिथि के लक्ष्मा रेड्डी , मजरूल हक अंसारी उपाध्यक्ष अ भा ख म संघ एवम श्री सुजीत सिंह एसईसीएल कंपनी संचालन समिति सदस्य एवम एसईसीएल कंपनी समन्वयक आदि सभी मंचासीन पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से विभूषित किया गया अतिथि सम्मान के उपरांत एसईसीएल कंपनी संचालन समिति सदस्य एवम कंपनी समन्वयक के साथ साथ विश्रामपुर क्षेत्र के महामंत्री सुजीत सिंह ने अपने उद्बोधन में बताए कि संघठन हर स्तर के कार्य श्रमिक हित करता है जिसकी हर जानकारी समस्त जनों को बताई जाती है साथ साथ जोहिला क्षेत्र में प्रत्येक खदान के मुहाडे पर चस्पा भी की जाती है इसलिए आप समस्त जन एक होकर यूनियन को सदस्यता के दृष्टि से प्रथम स्थान प्रदान कराए यही सब जनों से अपेक्षा की जाती है इसके पश्चात , अ भा ख म संघ के उपाध्यक्ष एवम मानकीकरण समिति सदस्य श्री मजरूल हक अंसारी जी ने अपने उद्बोधन में बताए कि अ भा ख म संघ के नेतृत्व में ग्यारहवां वेतन मिला अभी तक का सर्वश्रेष्ठ वेतन मान रहा है , तथा मानकीकरण समिति के द्वारा सभी नियम लागू कराए गए हैं और कराए जा रहे हैं जिससे आप लोग प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित हुए भी है ,तत्पश्चात हम सबके मार्गदर्शक ,हम सबके गार्जियन जिनके लिए केवल बीएमएस परिवार ही उनका परिवार है ऐसे तपस्वी, महापुरुष , श्रमिको के शुभ चिंतक, के.लक्ष्मा रेड्डी जी (कोयला उद्योग प्रभारी) (बीएमएस) का उद्बोधन सभी साथियों को सुनने का सौभाग्य मिला, उनके द्वारा सीएमपीएफ विभाग में पूर्व में की गई गड़बड़ी को ठीक करने, पेंशन व्यवस्था ठीक करने, उत्पादन की होड़ में प्रबंधन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को नजरंदाज करने, ठेका कर्मियों के सामाजिक सुरक्षा ,सही वेतन दिलाने के किए जा रहे प्रयास, महिला कर्मचारियों के कल्याण के लिए सिर्फ महिलाओ की समिति बनाने हेतु संघ द्वारा उठाए गए कदमों को सभी कार्यकर्ताओं को उनके द्वारा विस्तार से जानकारी दिए अपने बौद्धिक में उन्होंने कहा कि कोयला को लेकर विकसित देशों का नजरिया सही नही था क्योंकि वे सभी विकसित देश अपने देश के कोयले का दोहन कर विकसित हो गए अब उन्हें कार्बन उत्सर्जन की सोच जागी जिससे कोयले के उपयोग को भारत जैसे देश न सके , जिसको भारत के वर्तमान के प्रधान मंत्री ने विश्व मंच पर अस्वीकार कर दिए और साफ साफ कहे कि हम लोग भी कार्बन के उत्सर्जन के लिए गंभीर हैं इस पर पूर्णतया रोक लगाने हेतु हमे वर्ष 2070 तक का समय लग सकता है और हमें समय चाहिए भी,जिससे विश्व को सोचने के लिए बिवस किए ,क्योंकि अब विश्व भारत की बात का समर्थन करता है यही एक मजबूत देश होने का प्रमाण मिलता है ,कई संगठन कार्य कर रहे हैं कहते कुछ हैं करते कुछ हैं कोई संगठन सोचा क्या कि सीएमपीफ घोटाला जो नौ सौ करोड़ का है उसको कैसे उजागर कर सीएमपीएफ घोटाले का पैसा वापस लाया जाय इसके लिए बीएमएस ने सभी डाटा निकाला और नौ सौ करोड़ रुपए के घोटाले बाजों के विरुद्ध आंदोलन चरणबद्ध तरीके से किया उसी का परिणाम आया की सरकार वा कोल प्रबंधन सीएमपीएफ घोटाले की जांच कराने तथा घोटाले बाज अधिकारियों से जांच में पाए गए सभी दोषी अधिकारियों से वसूली करने का आश्वाशन मिल पाया नही तो आगे आने वाले दस वर्षो के बाद सेवा मुक्त कर्मचारियों का पीएफ वगैरह की राशि मिल पाती या नहीं यह सोचनीय विषय था ,बीएमएस हर स्थिति में हर कर्मचारियों के साथ जिसमे ठेका कर्मचारी ,नियमित कर्मचारी के साथ सदैव खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा इन सब परिस्थितियों में आप सब समझदार है हित करने वाले और छल करने वालों को पहचाने,आपकी एकता की ताकत ही संगठन की ताकत है ,बैठक में क्षेत्र से 62 पदाधिकारी/कार्यकर्ता बंधू/मातृ शक्ति की उपस्थिति रही। जिसमे सीएमपीडीआई से रामलखन साहू ,गर्ग जी ,क्षेत्रीय ठेका प्रभारी बीरेश मिश्रा ,,क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश तिवारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष क्रमशः तेजभान दाहिया, मोहम्मद फजल ,संतोष कुमार सिदार , सुनील सिंह बघेल क्षेत्रीय सदस्यता प्रभारी अशोक तिवारी और वकील अहमद, जुल्फकार अहमद के सामूहिक प्रयास से श्री इरफान अली ,भाईजान गुलाम ,मोहन गिरी अन्य संघठन को छोड़कर आज बीकेकेएमएस की सदस्यता लिए जिन्हे मुख्य अतिथि के लक्ष्मा रेड्डी द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्यरूप से सुनील सिंह बघेल सचिव उमरिया,संतोष सिंह ,मोहम्मद फजल राजकुमार खरे अध्यक्ष पाली , सुधाकर त्रिपाठी सचिव पाली , जुल्फकार अहमद सचिव क्षेत्रीय मुख्यालय ,मनीष अग्रवाल , भारतेंदु सिंह , राम संकट तिवारी ,ओंकार सिंह अध्यक्ष नौरोजाबाद , तरुण आमाडारे सचिव नौरोजाबाद , अशोक सोनी , राकेश कोल , पुष्पराज सिंह कुंज बिहारी द्विवेदी एन आर शर्मा , अध्यक्ष कंचन रामगोपाल वर्मा सचिव कंचन , अमृत लाल जायसवाल, प्रदीप कुमार शुक्ला , के के पांडे अध्यक्ष विंध्या, संतोष सिंह राजपूत , संतोष मिश्रा, निर्मल तिवारी , तथा मातृ शक्ति में श्रीमती रानी सिंह राणावत , मंडल विंध्या, सुश्री फरहीन सेख ,सुश्री फिजा बहन आदि आदि कार्यकर्त्ता ,एवम पदाधिकारी उपस्थित हुए ,अंत में अध्यक्ष नौमी शरण यादव ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त किए।एचएमएस यूनियन को छोड़कर उनके 03 पदाधिकारी भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ जोहिला की सदस्यता ग्रहण किये। भारत माता की जय