*_आख़िर क्यो वार्ड क्रमांक 01/02 के साथ किया जा रहा सौतेला व्यवहार_* सरवानिया महाराज(रिपोर्टर अनिल लक्षकार) नगर परिषद सरवानिया महाराज के वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 मे साफ सफाई व्यवस्था विगत दिनों से चरमराई हुई दिखाई दे रही है संबंधित अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने पर भी हालात जस के तस बने हुए हैं नगर के वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में कांग्रेस पार्षद के होने की वजह से इन दोनों वार्ड की तरफ से जैसे नगर पालिका ने अपना मुख मोड़ लिया है जिसका खामियाजा वार्ड की जनता भुगत रही है वार्ड की नालियों में गंदगी फसरी पड़ी है जहां बदबू और मच्छर का भारी अंबार लगा हुआ है नगर पालिका के सफाई इंचार्ज को भी इस बारे में अवगत किया गया तो उन्होंने किसी दूसरे व्यक्ति को भेजने की बात कही लेकिन आज शाम तक इंतजार करने के बाद भी हालात जस के तस बने रहे! संबंधित अधिकारी इस और ध्यान देकर उक्त समस्याओं से वार्ड क्रमांक 01एवं 02 को शीघ्र मुक्ति दिलाने की कृपा करें