logo

*डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगोली* *का बोर्ड परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ*

(रिपोर्टर महेंद्र सिंह राठौड़) *कक्षा 12वीं गणित में अनुषा पिता पंकज मेहता एवं वाणिज्य में निर्जरा पिता भगवती लाल जैन नगर में रहे प्रथम* सिंगोली:- माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा कक्षा 12वीं व 10 वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में - *डिवाईन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगोली* का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम वाणिज्य संकाय में 100%, विज्ञान संकाय में गणित संकाय का 100% एवं जीव विज्ञान संकाय का 83% इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 94% रहा। कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 37 विद्यार्थियों में से 31 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की व 02 विद्यार्थी द्वितीय रहे। विषय शिक्षकों के प्रयासों से एवं माता-पिता के मार्गदर्शन द्वारा यह गुणात्मक उपलब्धि हासिल की है। कक्षा 12 वीं *गणित संकाय में अनुषा पिता पंकज कुमार मेहता ने 88.4%, वाणिज्य संकाय में निर्जरा पिता भगवतीलाल जैन ने 86.8%* अंक प्राप्त कर *नगर में प्रथम स्थान* प्राप्त किया। साइंस फैकल्टी में *जीव विज्ञान संकाय में अंशुल वर्मा पिता गिरधारीलाल जी वर्मा ने 86.4%* अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 92% रहा कुल 39 विद्यार्थियों में 29 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में 07 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में आए। कक्षा 10 वीं में *अंश मेहता पिता कैलाश मेहता ने प्रथम, अन्तिमबाला पिता पारस धाकड़ द्वितीय तथा रिया नागोरी पिता नरेंद्र नागोरी ने विद्यालय में तृतीय स्थान* प्राप्त किया। डिवाईन स्कुल परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं की हैl

Top