logo

*बिजली के शॉर्ट सर्किट से किसान के खेत पर बने बाड़े मे लगी भीषण आग*

(*सत्यनारायण सुथार जाट*) *बाड़े में पशुओं के लिए रखा हुआ चारा( भूसा )पूरी तरह से जलकर हुआ राख* *आए दिन क्षेत्र में बिजली के सार्क सर्किट से हो रही है आगजनी की घटनाएं* *जाट* ग्राम जाट में अचानक से बिजली के शार्ट सर्किट के चलते तार टूटने से किसान के खेत पर बने बाड़े मे भीषण आग लग गई। जिससे पशुओं के लिए रख रखा भूसा जलकर पूरी तरह से राख हो गया । विस्तृत जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास अचानक से बिजली का शॉर्ट सर्किट हुआ और तार टूट जाने से आग लग गई और कुछ ही देर में किसान शंकर लाल पिता जोधराज व रामचंद्र पिता जोधराज गुर्जर के खेत पर बने बाड़े में पांच ट्राली मक्का की कड़प व तीन ट्राली गेहूं का शुखला और दो ट्राली मक्का की कुटी व कुछ फुवारा पाइप पूरी तरह से जलकर राख हो गए l आगजनी से जलकर राख हुए भूसे की कीमत लगभग 25 से 30हजार ₹बताई जा रही है l आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से व राजस्व विभाग की सूचना पर रतनगढ़ से पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया l गनीमत रही की समय रहते हुए ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो पास में ही रखें भूसा और पशुओं को भी आग अपनी चपेट में ले लेती l

Top