logo

*रासुका के तहत बंसी गुर्जर पर कार्यवाही हुई गिरफ्तारी*

(ब्यूरो रिपोर्ट ,दशरथ माली चचोर) कुकड़ेश्वर तहसील मनासा जिला नीमच मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई अनहोनी ना हो उसके तहत कुंडा बदमाश पर्वती के लोगों पर शासन प्रशासन ने कसा शिकंजा इसी के तहत नलवा निवासी बंसी गुर्जर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार हुई गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक श्रीमान अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया सर तथा एसडीओ की मनसा श्री विमलेश उईके द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा गुंडा बदमाश तत्वों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया जिनके मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में कुकडेश्वर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के NSA आरोपी बंसीलाल और शिवा पिता रामलाल गुर्जर उम्र 40 निवासी नलवा को श्रीमान कलेक्टर महोदय के आदेश क्रमांक 211 / आरटीसी/2024 दिनांक 1,5.2024 के पालन में गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया गया *घटना का संक्षिप्त विवरण,,,* थाना कुकड़ेश्वर पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में 1,5 ,2024 को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मधेनजर गुंडा बदमाश तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु बड़ी कार्यवाही करते हुए 24 वर्षों से गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले थाना कुकड़ेश्वर के ग्राम नलवा के गुंडा सूची में सम्मिलित बंसीलाल उर्फ शिवा पिता रामलाल गुर्जर उम्र 40निवासी नलवा थाना कुकड़ेश्वर को श्रीमान कलेक्टर महोदय सा निरोध आदेश क्रमांक 2011/ आईटीसी/2024 दिनांक 1,5,2024 के पालन में गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर दाखिल किया गया *सराहनीय कार्य,,,* उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर श्री राधेश्याम दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम कुकडेश्वर की सराहनीय भूमिका रही,,

Top