(निम्बाहेड़ा,1मई, 2024 ) *मीडिया कर्मियों ने की हौसला अफजाई* निंबाहेड़ा में यहां बुधवार को हेल्प सोसायटी के सात दिवसीय समर केम्प के तीसरे दिन जेके यूनिट हेड आर, बी,एम, त्रिपाठी ने केम्प में पहुंचकर वहाँ संचालित हो रही गतिविधियों का निरीक्षण किया. इससे पूर्व त्रिपाठी के केम्प में आगमन पर सोसायटी सदस्यों ने अध्यक्ष एकता सोनी के नेतृत्व में बुके भेंट कर स्वागत अभिनन्दन किया गया. उनके साथ आए पत्रकार डॉ जे एम जैन, टी डी सनाढ्या,डा, शौकीन वर्मा, आनंद सालेचा, एस, एस, अग्रवाल, नुसरत खान, दिलीप पारख,ज़ाकिर हुसैन,फैसल खान, भगवानलाल रैगर, विनोद नागौरी,मोइन खान,पप्पू देतवाल, हेमेंद्र आमेटा,एवम् मनीष शर्मा का भी सदस्यों ने भावभीना स्वागत किया. त्रिपाठी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि मैंने अपने जीवन में कई केम्प देखें है लेकिन इस केम्प की बात अलग है छोटे से कैम्पस में सभी सुविधाओं को व्यवस्थापूर्वक संचालित करना बहुत ही सराहनीय है. उन्होंने हेल्प टीम को धन्यवाद देते हुवे ऐसे ही समाजसेवा के कार्य करते रहने का आव्हान किया. त्रिपाठी के साथ मीडिया कर्मियों ने कैम्पस में संचालित हो रही विभिन्न क्लासो का अवलोकन किया एवं बच्चों व महिलाओ से केम्प के बारे में जानकारी ली. इस अवसर पर आशा राठौड़, निहारिका राजोरा, मीनू छाजेड, संगीता बंसल, तनुजा पामेचा, सीमा पारख, ममता काला, रितिका कीमती, सीमा कोचेटा, ज्योति अग्रवाल, कविता आहूजा, चंदा जैन, रीतिका क़ीमती रचना अग्रवाल,कविता आहूजा ,अलका जैन लक्ष्मी मंशानी, भावना जैन आदि सदस्य उपस्थित थी।