*...(रिपोर्टर,✍️निर्मल मूंदड़ा रतनगढ*) *????राजस्थानी मस्का एवं ताशा पार्टी,बाहुबली हनुमान एवं वानर सैना रही सभी के आकर्षण का केन्द्र* *????कई स्थानो पर हुआ स्वल्पाहार, शर्बत,शीतल पेय एवं पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत सत्कार* रतनगढ में सर्व हिंदू समाज के द्वारा निकाली गई भगवान श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा मे आस्था का जन सैलाब उमडा।इस अवसर पर पूरे नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया।एवं सर्व हिंदू समाज के तत्वावधान में दोपहर 3 बजे अति प्राचीन किले पर श्री राम मंदिर पर महाआरती के पश्चात अष्टधातु की अति चमत्कारी भगवान श्री रामचन्द्र जी की प्रतिमा को एक सुन्दर श्रृंगारित रथ मे विराजित कर बैंडबाजों व ढोल की थाप पर नाचते गाते भगवान के जयकारे लगाते वाहनो का काफिला स्थानीय श्री राधा कृष्ण मंदिर पर पहुंचा।जहां से सायं 4 बजे भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई।जिसमे सैकड़ों की संख्या मे उपस्थित महिला पुरुषों ने अपने गले में राम नाम का केसरिया दुपट्टा एवं हाथों में भगवा झंडे लहराते हुए स्वांग धारी बाहुबली हनुमान एवं वानर सैना, मस्का पार्टी, ढोल पार्टी, लैझिम, ताशो के साथ बैंड बाजो की धुन पर मधुर स्वर लहरियों के बीच गगन भैदी जयकारे लगाते हुए सुमधुर भजनो पर नाचते गाते हुए निकले।शोभायात्रा का कई स्थानो पर नगर वासियों ने आकर्षक बग्गी पर विराजित भगवान श्रीराम की चमत्कारी अष्टधातु की मुर्ति एवं नन्हे बालक बालिकाए जो भगवान श्रीराम सीता एवं लक्ष्मण का स्वांग धरकर आए थे।की पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया। सभी भक्तों को शीतल जल, शर्बत, नुक्ति व पोहे आदि खिलाकर रास्ते भर पेपर फ्लो तोप मशीन से भक्तों का स्वागत किया गया।शोभा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर पुराना बस स्टैंड सब्जी मंडी परिसर से प्रारंभ होकर नगर के सभी प्रमुख मार्गो मोती बावजी,नीम की सड़क, अटल चौराहा, नीमच सिंगोली रोड,बस स्टैंड,जाट रोड, छावनीया चौक, मिडिल स्कूल रोड, तैली चौक,श्री गोवर्धन नाथ मंदिर मार्ग,सदर बाजार झंडा चौक,श्री देवनारायण मंदिर मार्ग से होते हुए देर रात्रि मे पुनः श्री राधाकृष्ण मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई।रास्ते मे रामनारायण सोलंकी, महिला मंडल एवं राठोर तैली परिवार द्वारा शीतल पेय, गणेशोत्सव मित्र मंडल झंडा चौक द्वारा शर्बत, छावनियां चौक मे गौसेवा दल द्वारा स्वल्पाहार, पार्षद मनोहर सोनी द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत, सोलंकी समाज द्वारा पुष्प वर्षा कर प्रसाद वितरण किया गया।अंत मे राधाकृष्ण मंदिर पर उपस्थित सैकड़ों महिला पुरुष भक्तों की उपस्थिति में महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।शोभा यात्रा के दौरान विहिप बजरंग दल के जिलापदाधिकारी अनुपाल सिंह झाला विभाग मंत्री मंदसौर विभाग,शैलेंद्र गर्ग जिलाध्यक्ष नीमच, कैलाश मालवीय जिला मंत्री,दिलीप ग्वाला, अमित सिंह तोमर 'टिंकू बना' आदि का आयोजन समिति के सुरेश साहू,अभिषेक टेलर, कंवर लाल मीणा, प्रहलाद सोनी उस्ताद, विकास शर्मा, अंशुल टेलर आदि के द्वारा भगवा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी भुवानसिंह गोरे,कस्बा पटवारी विनय तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व राजस्व विभाग का अमला एहतियात के तौर पर शुरू से अंत तक पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा।