logo

*सरपंच ने दिखाई पद की गर्मी*

(रिपोर्टर अनिल कुमार बैरागी) *सरपंच ने दिखाई पद की गर्मी* गर्मियों के दिनों में पानी की बहुत किल्लत रहती है इसीतरह जावद विकास खंड में तारापुर पंचायत में भी अभी पानी की समस्या आने लगी नल में पानी नही आ रहा है इसी बात को लेकर तारापुर निवासी नोदराम धोबी ने सरपंच विवेक सुरगी को बोला कि पानी की पूर्ति नही हो रही है नलों में पानी नही आ रहा दूर दूर से पानी लाना पड़ रहा है आप कुछ करो तो विवेक सुरागी भड़क गया और बोला कि ऐसे मुझे रोक के कैसे बोल रहा है सरपंच 11 बजे बाद हु पंचायत में आ कर बोल मुझे जनता है कि नही अभी 11 बजे तेरे को ओर तेरे लड़को को ले कर आ मारूंगा उनको ओर 50000 रु लगवा दूँगा ओर थाने में फंसा दूंगा क्या समझता है मुझे तू जानता नही है अभी ....और गन्दी गन्दी गालियां देने लगा ये मा बहन की गलियों के साथ ये भी बोला कि धोबड़े ज्यादा मत बोल नोदराम ओर उनके लड़के ने थाने जा कर आवेदन दिया है और न्याय की मांग करी है कि क्या पानी के लिए भी बोलना पाप हो गया जिमेदारी से बचने के लिए मारपीट करना ओर गालियां देना कहा तक उचित है

Top