(ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर) देवरान तहसील रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश देवरान पंचायत के अंतर्गत एक छोटा सा गांव माजरा देवरान यहां के ग्रामीणों का कहना है कि हमें पंचायत की ओर से आज तक कोई सरकारी सुविधा नहीं दी गई है। नाही आज तक हमें प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास या कोई भी अन्य आवास नहीं दिया गया है। सिर्फ सूची में नाम दर्ज है। और पर आवास नहीं दिया जा रहा है। यहां के जो भी सरपंच आते हैं सिर्फ अपनी जेबे गर्म करते हैं। और इस बार भी यही हो रहा है। हमें सरकारी सुविधाओ से वंचित किया जा रहा है। और जो भी सरकारी सुविधा आती हैं वह सरकारी सुविधाओं का लुफ्त सरपंच को सचिव उठाते हैं।हमें सरकार की सुविधाओं के बारे में भी सूचित नहीं किया जाता है। यह ग्रामीण जन आज भी झुंगी झोपड़ी में रहने को मजबूर। सोचालय के लिए जंगल में जाना पड़ता है। पानी के लिए 3 किलोमीटर दूर जंगल के कुओं से सर पर उठाकर लाना पड़ता है ।पंचायत की तानाशाही रवैया के आगे मजरा देवरान को लावारिस छोड़ रखा पंचायत ने। इस पंचायत में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सुख सुविधाएं जैसे नल जल योजना, नलकूप, हेडफोन ,आवास योजना, सार्वजनिक शौचालय योजना, स्टॉप डैम,तालाब योजना, यह सारी योजनाएं सिर्फ फाइलों में ही रहकर पूरी हो गई है बाकी मौके पर जाकर देखा जाए तो सभी योजनाएं नदारत हैं। सारी योजनाएं भ्रष्टाचार की भेट चढ़ रही है और हो रहा है भ्रष्टाचार। उच्च अधिकारियों एवं जनपद अधिकारियों जनपद सीईओ को ऐसी पंचायतो में एक्शन लेना चाहिए ताकि आम जनता का हक उन तक पहुंच सके और भ्रष्टाचार पर रोक लगे।।