logo

डिकेन मैं चोर सक्रिय और पुलिस निष्क्रीय डिकेन जगदीश चन्द्र सेन

(रिपोर्टर, अनिल कुमार बैरागी) स्थानीय नगर में लंबे समय से कस्बा में चोरी चकारी की घटनाओं से शांति थी जब से पुलिस चौकी पर चौकी प्रभारी श्री मसीह एवं रतनगढ़ थाना प्रभारी श्री गोड पदस्थ हुए तभी से ही क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद होकर घटनाओं का निरंतर होना जारी है जबकि पुलिस कप्तान चोरों तस्करो भूमाफियाओं पर शिकंजा कसने का दावा कर रहे हैं वही रतनगढ़ पुलिस एवं डिकेन चौकी जिला पुलिस कप्तान के आदेशों की अवहेलना कर कार्य पर आमदा है जो चिंता का विषय है उपरोक्त आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने कहा है कि 2 म ई2024 रात्रि को लगभग 1:30 बजे लगभग बारात की बस से उतर कर बस स्टैंड से घर की ओर सत्यनारायण राठौर आ रहे थे कबूतर खाना चौराहा पर जैन मंदिर में दान पत्र से चोरी करके चोरखड़े ही थे श्री राठौर को देखकर पास में आए दादागिरी करके हाथापाई करने लगे जमीन पर गिरा करमारपीट की गले में सोने का मांदलिया लेकर भाग निकले उपरोक्त आरोप लगाते हुए श्री राठौर ने कहा है कि पुलिस निष्क्रीय और चोर सक्रिय का बोलबाला चरण सीमा पर पुलिस रक्षक बनकर नहीं भक्षक बनाकर कार्य कर रही है आए दिन तस्करों एवं चोरों से पुलिस मिली भगत की राजनीति कर धन कमाने की ओर अग्रसर है डोडा चूरा में लाखों रुपए का तोड़ बटा प्रतिदिन होता रहा है और तो और पुलिस भी तस्करों से मिली हुई है श्री राठौर ने कहा है कि समय रहते जिला पुलिस कप्तान ऐसे अधिकारी कर्मचारियों पर निगाहें रखें साथ ही जनहित में काम भी लेवे ताकि आम जनता आराम की नींद सो सके श्री राठौर ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर चोरों के हौसले परास्त करने की मांग की है अब देखना यह है कि पुलिस जनहित में कार्य करती है कि चोरों को बना देती है

Top