logo

रामलाल गौड ने आर्य वीर दल को कूलर किया भेट

जालोर.(संवाददाता - श्रवण लुकड़) पेट्रोल पंप व्यवसाई रामलाल गौड ने आर्य वीर दल को एक कूलर भेट किया है। आर्य वीर दल के महामंत्री शिवदत्त आर्य ने बताया कि आर्य वीर कृष्णा गौड़ के दादाजी रामलाल गौड़ जो स्वयं आर्य वीर दल परिवार से वर्षों से जुडे हुए हैं।तथा संगठन के निष्ठावान समर्थक हैं । उन्हें वुशु कोच देवेश आर्य ने खिलाड़ी आर्य वीरों की प्रैक्टिस के दौरान गर्मी की समस्या हो बताया। जिस पर गौड़ ने तुरंत एक शानदार कूलर भेंट किया। इस मौके पर गौड़ का आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य, अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने साफा पहनाकर व दुपट्टा ओढाकर स्वागत करते हुए कहा कि शास्त्रों के अनुसार दो हाथ से हजार, हजार हाथ से दान कर पुण्य कमाओ। इस अवसर पर उन्होन तथा व्यवसाई डूंगाराम सुथार व पूर्व पार्षद भरत भादरु ने भी दानदाता का आभार व्यक्त किया।

Top