logo

अचानक घर में आग लग जाने के कारण घर का सामान पूरा जलकर राख हो गया

(रिपोर्टर, हुकुम सिंह) उमरिया जिले के जनपद पंचायत करकेली के अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़िया 63 में आज दिनांक 4 मई 2024 दिन शनिवार को सुबह 8:00 बजे करीब मुन्नीबाई पति स्वर्गीय बिहारी सिंह गोड़ घर में अज्ञात कारणों से आग लग जाने के कारण घर का गृहस्ती सामान कपड़े लत्ते, कुछ नगद राशि, चांदी भाड़े -बर्तन,एवं गेहूं,चना, महुआ, चावल, आदि गल्ला ,अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया है। मुन्नी बाई एवं उसका लड़का यशपाल सिंह ने जब आग लगी है उसे वक्त गांव तरफ चले गए थे ,जब शोर हुआ तब घर वापस आए, और मोहल्ला वालों ने मदद की लेकिन आग बुझाने में काबू नहीं पाए ,उस समय लाइट भी गोल थी, पानी का कोई व्यवस्था नहीं हो पाया ,इसलिए गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। जिसकी सूचना मिलने पर तहसीलदार करकेली एवं हल्का पटवारी द्वारा मौक़े पर पहुंचकर मौके की पुंछ तांछ कर निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया, और मुन्नी बाई ने नुकसानी का शासन प्रशासन से मुआवजा राशि के लिए गुहार लगाई।

Top