निम्बाहेड़ा, 4 मई (रिपोर्टर जाकिर हुसैन) मेरा हुनर मेरी पहचान के अन्तर्गत हेल्प सोसायटी द्वारा आयोजित निशुल्क सात दिवसीय समर केम्प के छठे दिन सोसायटी ने अभिनव प्रयास करते हुवे सभी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि बनाया. सोसायटी सचिव निहारिका राजोरा ने बताया कि सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी ने नवाचार करते हुवे पहली बार सभी प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथि बनाया, मंच पर सभी को एक साथ बिठाकर उनका उपरना ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया तत्पश्चात सभी ने अपने अपने हुनर का मंच पर प्रदर्शन करते हुवे सभी का मन मोह लिया. प्रतिभागियो ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुवे समर केम्प के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुवे हेल्प सोसायटी टीम का आभार प्रदर्शित किया एवं सभी सदस्यों का मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया. साथ ही भविष्य में भी ऐसे सृजनात्मक कार्य करते रहने का आव्हान किया. सोसायटी उपाध्यक्ष मीनू छाजेड, सहसचिव आशा राठौड़, कोषाध्यक्ष ममता काला, महिला विंग डायरेक्टर संगीता बंसल, सीमा पारख, जया सिंघवी, सीमा कोचेटा, चंदा जैन, भावना जैन, कविता आहूजा, अंशु खंडेलवाल, शर्मिला लड्ढा, बबिता शर्मा, तनूजा पामेचा, ज्योति अग्रवाल, दुर्गा कुमावत, लक्ष्मी मंशानी रचना अग्रवाल ,रेखा हिंगढ़,आदि सदस्य मौजूद थी.