(रिपोर्टर,अनिल कुमार बैरागी) सेन समाज के तत्वाधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई सेन की जयंती जिसमें समाज के तमाम लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सेन जी महाराज को याद किया साथ सेन जी महाराज के पुष्प पुष्प हार माला चढ़कर उनकी पूजा अर्चना कर समाज की सुख समृद्धि के लिए कामना की और समाज को अधिक से अधिक एक होने के लिए यह ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिएजिससे सामाजिक समझ सकता बनी रहे और छोटे बड़े अमीर गरीब किसी का एक दूसरे में भेज नहीं रहे तो सामान्य महसूस करें कोई भी व्यक्ति अपने को सामान्य महसूस ना करें क्योंकि समाज से बड़ा कोई नहीं समाज है राष्ट्र है राष्ट्र है तो हम हैं इसी सोच के साथ हमारे पूर्वजों में धर्म की आराधना करते हुए एक दूसरे से बंधे रहने के लिए सामाजिक समझ सकता का आयोजन करते हुए समय-समय पर कथा भागवत सम्मेलन पंचायतके आयोजन करते रहते थे जिससे समाज के लोग एक दूसरे से जुड़े रहते थेएवं विचार विमर्श up रहते हैं सामाजिक स्तर पर अच्छी सोच वाले लोग हमेशा अच्छा कार्य करते हैं सेन जी महाराज ने समाज केबीच में रहते हुए भी ईश्वरी कार्य कियाजिससे आज वह पूजे जातें