*हेल्प सोसायटी पदाधिकारियों एवं प्रतिभागी बच्चों ने केक काटकर मनाया आंजना का जन्मदिन* *"महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए हेल्प सोसायटी के नवाचार काबिल ऐ तारीफ"——"आंजना"* निंबाहेड़ा 6 मई 2024 हेल्प सोसायटी द्वारा नगर की आदर्श कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मांगलिक भवन में आयोजित सात दिवसीय निशुल्क समर कैम्प का समापन समारोह रविवार को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में एवं पालिकाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा की अध्यक्षता में तथा जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, क्रय विक्रय सहकारी समिति डायरेक्टर एवं जिला कांग्रेस महासचिव गोपाल लाल आंजना, फलवा सरपंच भोपराज टांक, मनोहर लाल आंजना सहित पालिका पार्षद गण के विशिष्ट आतिथ्य में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। आंजना ने समस्त प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट प्रदान किए। सभी ने कैम्प के बारे में एक स्वर में फीडबैक देते हुए आंजना को इस समर कैम्प के अविस्मरणीय पल शेयर किए और उनके जीवन में इसकी महत्ती उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। समर कैम्प से आनंदित और उत्साहित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि आंजना ने कहा कि पिछले कई वर्षों से नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठनों में शुमार हेल्प सोसायटी लगातर नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए कुछ न कुछ आयोजन करती रहती है जिसमे यह निशुल्क समर कैम्प मुख्य है और इस कैम्प में सोसायटी द्वारा जो नवाचार किए गए हैं वो काबिल ऐ तारीफ है समर कैम्प के प्रति आप सबका यह उत्साह इस कैम्प की कामयाबी पर चार चांद लगा रहा है इसके लिए मैं हेल्प सोसाइटी के समस्त पदाधिकारीयों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं और शुभकामनाओं के साथ आशा करता हूं कि हेल्प सोसायटी नगर की महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर,सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने हेतु आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रखेंगे। इससे पूर्व आंजना के समर कैम्प में पहुंचने पर हेल्प सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारीयों एवं प्रतिभागी महिलाओं और बालिकाओं ने आंजना का स्वागत अभिनंदन करते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। आंजना भी प्रतिभागी बच्चो के बीच अपना जन्मदिन मनाकर प्रफुल्लित दिखाई दिए। निशुल्क समर कैम्प के बारे जानकारी देते हुए सोसायटी अध्यक्ष एकता सोनी ने आंजना को बताया कि नगर की महिलाओं और बालिकाओं ने समर कैम्प में बढ़–चढकर हिस्सा लिया। उच्च कोटि के प्रशिक्षकों द्वारा समस्त प्रतिभागियों को सभी निशुल्क कोर्स के माध्यम से अपनी अपनी कला और हुनर में दक्ष किया गया। समापन समारोह के दौरान हेल्प सोसायटी उपाध्यक्ष मीनू छाजेड, सहसचिव आशा राठौड़, कोषाध्यक्ष ममता काला, महिला विंग डायरेक्टर संगीता बंसल, सीमा पारख, जया सिंघवी, सीमा कोचेटा, चंदा जैन, भावना जैन, कविता आहूजा, अलका जैन, रिंकू पारख, अंशु खंडेलवाल, शर्मिला लड्ढा, बबिता शर्मा, तनूजा पामेचा, ज्योति अग्रवाल, दुर्गा कुमावत, लक्ष्मी मंशानी रचना अग्रवाल ,रेखा हिंगढ सहित समस्त प्रतिभागी महिलाऐं–बालिकाएं उनके परिजन एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।