logo

(पहले मतदान फिर जलपान)मतदान जागरूकता एवं पक्षियों के लिए जल सकोरे वितरण कार्यक्रम 9 मई 2024 को लाइंस पार्क सर्कल नीमच पर आयोजन रखा गया है

(नीमच 07/05/2024 विनोद कुमार ईरवार) साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच एवम श्रेयांश फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मतदान के प्रति मतदाता को जागरूकता करते हुए पक्षियों के लिए सैकड़ो की मात्रा में जलपान सकोरे वितरण किए जाएंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कलेक्टर दिनेश जैन नीमच की उपस्थिति में संपन्न किया जाएगा साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नीमच के सभी पदाधिकारी का सदस्यों द्वारा शहर की आम जनता एवं सभी जनप्रतिनिधि, समाज सेवी संस्थाओ, सामाजिक संगठनों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक मात्रा में सम्मिलित होकर कार्यक्रम सफल बनावे समय प्रातः 8:00 बजे से स्थान लाइंस पार्क सर्किल नीमच दिनांक 09 /05/2024

Top