जावद में आज ब्राह्मण महासभा द्वारा पवन परशुराम जयंती मनाई गई जिसमें चल समारोह निकाला और साथ में युवाओं की टोली का जगह-जगह पुष्प से स्वागत किया गया भगवान परशुराम जी की जयंती मनाने पर समाज जनों ने और हिंदू समाज के लोगों ने सराफा बाजार में सदर बाजार में चारों तरफ निकला भगवान परशुराम का स्वागत किया एवं उनसे आशीर्वाद लिया अनिल कुमार बैरागी हलचल के लिए