logo

सिंगोली के कई वार्डों में छतो पर झुण्ड में घुमने वाले कबरबिज्जुओ से आमजन में फैला दहशत का माहौल

(रिपोर्टर,महेंद्र सिंह राठौड़) सिंगोली:-सिंगोली में कई दिनों से कबरबिज्जू रात्रि में खुलेआम घूम रहे हैं। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद भी इस समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक तो किसी तरह की गम्भीरता नहीं दिखाई गई है जिससे आम आदमी भयाक्रांत हैं। उल्लेखनीय है कि गर्मियों का मौसम चल रहा है और रात्रि में भी तापमान कम नहीं है गर्म हवाएं चल रही हैं परिवार गर्मी से राहत मिले इसके लिए लगभग 80 प्रतिशत परिवार छतों पर ही सो रहे है।रात्रि में कोई निश्चिंतता से सो नहीं पा रहे हैं।सभी के छोटे छोटे दो-तीन साल के बालक साथ में सोते हैं। ऐसी परिस्थितियों में कबरबिज्जू छतों पर एक साथ चार से पाँच के झुंडों में दिखाई दे रहे हैं।कबरबिज्जूओं के इस आतंक की समस्या सभी परिजनों के लिए चिंता का विषय है। लोगों का कहना है कि क्या वे हमारे सोते हुए बालकों को कोई क्षति नहीं पहुँचाएँगे, इसे लेकर भय बना हुआ है।सिंगोली निवासी ऋषभ ठोला बता रहे थे कि कल रात हमारी छत पर चार कबरबिज्जू थे जिसके चलते हमें छत से नीचे आना पड़ा।वार्ड 13 की गलियों की छतों पर भी देखने की शिकायतें आ रही हैं।अन्य वार्डवासियों के द्वारा भी जानकारी दी जा रही है कि वार्ड नं. 08,09,10,11,12 में भी कबरबिज्जूओं की आवाजाही लगातार बनी हुई है जिससे लोगों का अपने ही मकान की छतों पर सोना दूभर हो गया है।आखिर प्रशासन द्वारा इस समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई उचित कदम क्यों नहीं उठाए जा रहे हैं और लोगों को भयमुक्त वातावरण कब नसीब होगा ?

Top