सिंगोली:- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कछाला के ग्राम जामरनिया में आज दोपहर खेत पर एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओंकारलाल पिता भंवरलाल धाकड़ लगभग उम्र 55 साल निवासी ग्राम जामरनिया थाना सिंगोली ने खेत पर लगे एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब खेत मालिक जयंतीलाल पिता लखमीचंद निवासी खेड़ा मांदलचा खेत दोपहर में खेत पर गया तो उसने पेड़ पर ओंकार लाल की लाश को देखा और पुलिस थाना सिंगोली पर सूचना दी। बताया जा रहा है कि ओंकार लाल सुबह 10 बजे करीब खेत की ओर गया था बाद में दोपहर करीब 1 बजे उसकी लाश पेड़ से लटकी पाई गई। पुलिस का कहना है कि मृतक और उसका एक भाई दोनो अपनी माता के साथ ग्राम जामरनिया में रहते हैं दोनो का विवाह नहीं हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा।