logo

साक्षी फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर कैंप का हुआ समापन।

नीमच। साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में 05 अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक समर कैंप का आयोजन साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन नगर पालिका के सामने चंद्र भवर साक्षी कार्यालय पर किया गया। कैंप में ब्यूटी पार्लर ,मेहंदी, पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक गरिमा ,मुस्कान , चंदा शर्मा द्वारा दिया गया इस प्रशिक्षण में नीमच शहर एवं आसपास के गांव से 50 बालिकाओं और महिलाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया कार्यक्रम के समापन में सभी प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षकों को साक्षी सुरक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ,कोषाध्यक्ष गजेंद्र शर्मा, पार्षद रामचंद्र धनगर संस्था सचिव विनोद कुमार ईरवार , मुकेश चोपड़ा(कालु भैया) पूर्व पार्षद संजय पवार आदि की उपस्थिति में प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में संस्था के अध्यक्ष संतोष चोपड़ा द्वारा ब्यूटी पार्लर, मेहंदी ,पेंटिंग आदि प्रशिक्षण आगे भी संस्था हमेशा बालिका और महिलाओं के लिए आत्मनिर्भर एवं आत्म सुरक्षा शिविर के लिए संस्था हमेशा सहयोग करती रहेगी कार्यक्रम का संचालन विनोद ईरवार द्वारा किया गया ।

Top