नीमच। समाजसेवी अर्जुन धनगर उगरान बताया कि आज से लगभग पांच महीने पहले बारिश के दिनों में मेरे गांव के माध्यमिक विद्यालय की छत टपकने के साथ टुटने लगी थी। तब मुझे लगा कि आवाज बुलंद करना चाहिए। नहीं तो शाला परिवार के साथ कोई हादसा हो सकता है। फिर शोशल मिडिया के माध्यम से एक ट्विट किया और कलेक्टर साहब ओर विधायक साहब को टेक कर दिया। उसके बाद तत्त्काल कलेक्टर साहब ने वेकल्पिक व्यवस्था यानी तीरपाल लगवा दिया था। फिर विधायक साहब गांव में एक कार्यक्रम में पधारे थे तब उन्हें अपने साथ लेकर स्कूल गए । ओर पुरी जानकारी दी विधायक साहब ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस काम को पूरा कर दिया जाएगा। कल स्कूल की छत का काम पूरा हो गया है। धन्यवाद #विधायक साहब ओर धन्यवाद शोशल मिडिया का ओर आगे बताया कि मेरा गांव विधानसभा क्षेत्र का आखरी गांव है इसलिए यहां बहुत सारी समस्या है जो विधायक जी और सांसद के संज्ञान में है । जिनको विधानसभा चुनाव से पहले पुरा करने का प्रयास किया जाएगा।