logo

इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशु और पक्षियों से लेकर आमजन के पीने के पानी की व्यवस्था में जुटे जीव दया प्रेमी नगर परिषद सिंगोली ने पशु पक्षियों के लिए खेल भरे तो हुई प्रशंसा

सिंगोली। इन दिनों गर्मी में बेजुबान पक्षी और पशु को पानी की तलाश में भटकना पड रहा है बावजूद उन्हें पानी नहीं मिल रहा। ऐसे पशु और पक्षियों का हाल सिर्फ एहसास कर समझा जा सकता है। इसे देखते हुए नगर के रहवासियों ने बेजुबान पक्षियों और पशुओं के लिए दाना पानी उपलब्ध कराने का कार्य अपने अपने स्तर पर कर रहे है। वही जीव दया प्रेमीयो ने कहा कि दाना-पानी की व्यवस्था सभी को करनी चाहिए। नगर के जीव दया प्रेमीयों ने घर की छतों एवं पेडों पर गर्मियों के मौसम में सकोरे लगाते हुए पक्षियों के लिए दाना तथा पानी का प्रबंध किया है। इसके साथ ही युवाओं ने कहा कि गर्मियों के मौसम में पानी पिलाने से ज्यादा नेक कार्य कोई नहीं है। सभी को बेजुबान पक्षियों संरक्षण के लिए अपने घरों की छतों पर सकोरे लगाकर मानवता का परिचय देना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 42 से 44 डिग्री तापमान में जहां इंसानों को परेशानी का सामना करना पड रहा है, वहीं पशु और पक्षियों के लिए यह कोई मुसीबत से कम नहीं है। इस भीषण गर्मी में पोखर और कुएं ,तालाब, नदी, सूख चुके हैं, जिसके कारण पशु और पक्षियों के लिए दाना और पानी नहीं मिल पा रहा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए नगर के जीव दया प्रेमियों ने कदम उठाया और पशु और पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए अन्य लोगों को भी अपनी लेखनी व प्रत्यक्ष जागरुक करने में जुटे हुए हैं। इसको देखकर व जीवदया प्रेमियों की मांग पर नगर परिषद सिंगोली अध्यक्ष सुरेश जैन भी गुरूवार को नगर परिषद के सोनु तिवारी के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर नगर की पशुओ के लिए पीने के पानी की खेल जो अब तक सुखी थी उनकी सफाई करा पानी भरने के कार्य की शुरूआत करके साथ दे रहे हैं। जिसकी नगर के जीवदया प्रेमियों द्वारा काफी सराहना प्रशंसा की जा रही हैं। वही शहर से लेकर गांवों तक लोग जागरुक होकर इस भीषण गर्मी में इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता न सिर्फ युवा वर्ग आगे आ रहा, बल्कि बुजुर्ग और छोटे-छोटे बच्चे भी पेडों व घरों के सामने व छतों में सकोरे ,पानी की टंकीया रख रहे हैं, वहीं पशुओं के साथ सार्वजनिक स्थानो पर पानी केन, वाटर कुलर ,बडे-बडे नाद रखवाकर आम राहगीरों को पीने का पानी मुहैया कराया जा रहा है।

Top