logo

गांधी सागर जलाशय में डूबने वाले व्यक्ति की मिली डेड बॉडी

(ब्यूरो रिपोर्ट दशरथ माली चचोर)*एक गांधी सागर जलाशय में एक व्यक्ति के डूबने की खबर* मंदसौर मध्य प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज,,,गांधी सागर जलाशय में एलवी महादेव मंदिर के यहां झालावाड़ राजस्थान के किसी व्यक्ति को डूबने की सूचना. डूबने वाले व्यक्ति का नाम भेरूलाल पिता किशनलाल बताया जा रहा है.....मंदिर पर दर्शन करने आया था श्रद्धालु, मछुआरे अपनी नाव से तलाश रहे हैं,, अरवी महादेव के यहां दर्शन के लिए आया एक श्रद्धालु के डूबने की खबर,, आप देख रहे हैं वीडियो के माध्यम से मछुआरे लगातार व्यक्ति को ढूंढने में कड़ी मशक्कत कर रहे थे तब कहीं जाकर नदी के बीचो-बीच व्यक्ति की डेड बॉडी मिली है जिसे मछुआरों ने बाहर निकाल ली गई है व्यक्ति का नाम भेरूलाल पिता किशनलाल बताया जा रहा है,,,

Top