जाट। सिंगोली तहसील के ग्राम जाट में गांव के नजदीक ही बाडे में बंदे हुए 1 वर्षीय गाय के बछड़े पर हिंसक वन्य जीव ( तेंदूए )ने हमला कर मार डाला l प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटू लाल पिता प्रभु लाल माली के बाड़े में बंदे मवेशियों में से गाय के बछड़े को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया l छोटू लाल माली ने बताया कि हमेशा की तरह सभी मवेशियों को शुक्रवार शाम को बाड़े में बांधकर अपने घर आ गया व शनिवार सुबह जब दूध निकालने के लिए बाडे में पहुंचा तो गाय का एक बछड़ा मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला l वहीं दूसरे मवेशी वन्य जीव के डर से रस्सी तुड़ाकर बाड़े से बाहर भाग गएl घटना की जानकारी हमने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को दी l *इनका कहना हे* घटना कि सूचना मिलते ही वन कर्मी को घटनास्थल पर पहुंचा कर l वही घटनास्थल का पंचनामा बना दिया गयाl आगे की कार्रवाई जारी है l *अमरचंद सोलंकी डिप्टी रेंजर जाट*