logo

पूर्व मंत्री आंजना के कार्यालय के पास एस एस गार्डन का हुआ शुभारंभ, गार्डन वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए वाजिब दाम पर रहेगा उपलब्ध

निंबाहेड़ा 25 मई 2024 नगर के पुराना चुंगी नाके से रेलवे स्टेशन रोड पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के पेच कार्यालय के पास, करथाना रेलवे फाटक के ठीक सामने शुक्रवार शाम 7:30 बजे एस एस गार्डन का शुभारंभ हुआ। नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, कोषाध्यक्ष एवं पार्षद मनोज पारख, एवं मोहम्मद सलीम सैलानी ने फीता काटकर एस एस गार्डन का शुभारंभ किया। प्रारम्भ में अतिथियों के गार्डन पहुंचने पर गार्डन संचालक अब्दुल कदीर जई, अंसार अहमद जई, अनवर जई उर्फ हनी एवं परिवारजनों ने माल्यार्पण एवं ओपरणा ओढ़ाकर अतिथियों का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। एस एस गार्डन के संचालक अनवर जई ( हनी ) और अंसार जई ने बताया कि एस एस गार्डन वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए वाजिब दामों पर आमजन के लिए किराए पर उपलब्ध रहेगा। गार्डन के शुभारम्भ अवसर पर अशरफ अहमद, जुल्फिकार अली, मुख्तार अली सहित परिवारजन, ईष्ट मित्र एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Top