logo

गौ सेवा दल द्वारा सरवानिया महाराज में गौ उपचार सेवा केंद्र प्रारंभ।

नगर सरवानिया महाराज में विगत कई महीनों से यूं तो गौ माता की सेवा लगातार की जा रही है लेकिन विगत दिनों नगर के गौ सेवकों ने नगर मे एक अस्थाई गौ सेवा उपचार केंद्र खोल कर बीमार गौ वंश का उचित उपचार लगातार प्रारंभ किया है जिससे समूचे अंचल के गौ वंश को राहत मिलेगी इसी प्रकार लगातार गौ सेवा में नगर की पूरी टीम लगी हुई है विगत कुछ दिनों यहाँ पर एक गौ माता का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसका प्राथमिक उपचार गौ सेवा समिति द्वारा किया गया तथा प्राथमिक उपचार के पश्चात उक्त गौ माता को नागौर के प्रसिद्ध गौशाला में उपचार हेतु भेजा गया इसी कड़ी में विगत दो-तीन दिन पूर्व समीपस्थ गांव सेमली-मोड़ी में एक गौ माता 8-10 दिन से बीमार हालत में धूप में पड़ी बेहाल हो रही थी जिसकी सूचना मिलने पर तहसील अध्यक्ष रूपलाल पाटीदार अपने समिति के सदस्यों के साथ तुरंत सेमली-मोड़ी स्थित उक्त स्थान पर रवाना हुए जहां से उक्त गौवंश को उपचार हेतु सरवानिया में अस्थाई रूप से बने हुए गौ उपचार केंद्र पर लाया गया जहां पर लगातार उक्त गौ माता का उपचार जारी है नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा उक्त संस्था को तन मन धन से सहयोग किया जा रहा है शासन प्रशासन से समिति द्वारा अपील की गई है कि उन्हें एक स्थाई जगह प्रदान की जाए जिससे उक्त समिति को गोवंश की सेवा करने हेतु सहयोग मिल जाए तहसील अध्यक्ष रूपलाल पाटीदार द्वारा क्षेत्र की जनता तथा जनप्रतिनिधि से आग्रह किया गया है के उक्त समिति को अपने-अपने श्रद्धा अनुसार सहयोग प्रदान कर गोवंश की सेवा में लगने वाले खर्चो मे सहयोग प्रदान करें तथा जनप्रतिनिधि द्वारा एक उचित स्थान प्रदान किया जाए ताकि गौ माता का एक व्यवस्थित उपचार केंद्र बन सके।

Top