नीमच। बीते दिनों शहर में हुए गोलीकांड से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस मामले में लंबे समय से फरार आरोपी अर्पित उर्फ लक्की सिंहल को पुलिस ने धरदबौचा है। आरोपी लक्की सिंहल लंबे समय से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस की स्पेशल टीम ने आखिरकार पकड़ ही लिया। हालांकि आरोपी लक्की को पुलिस टीम ने कहां से पकड़ा है, इसका खुलासा अभी तक पुलिस की और से नहीं किया गया है। आपकों बता दें कि, गोलीकांड में फरार कुल 9 आरोपियों को पुलिस ने घटना दिनांक से महज 16 दिनों के अंदर ही गिरफतार कर लिया था, इसके बाद 10 वां आरोपी लक्की सिंहल उसी समय से फरार चल रहा था, और लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन खाकी ने भी हार नहीं मानी, और पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल के निर्देशन में स्पेशल पुलिस फोर्स ने आरोपी लक्की सिंहल को धर ही लिया। गौरतलब है कि, बीती 4 फरवरी को शहर के प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी अशोक अरोरा पर लायंस पार्क चौराहे के समीप जानलेवा हमला किया गया था। इसमें गोलीबारी करने वाले शूटरों की संख्या पहले चार ही बताई गई थी, लेकिन अब ये छः हो गई। फिर धीरे धीरे पुलिस जांच में और भी नाम सामने आये, साथ ही कई चौकाने वाले खुलासे भी हुए, फिर पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया था, और फरार आरोपी लक्की सिंहल पर इनाम घोषित किया था।