logo

विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण विकास समिति के वार्षिक चुनाव संपन्न

नीमच। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण विकास समिति के सदस्यों का होली मिलन समारोह 7 मार्च होली के पर्व पर नीमच सिटी स्थित चारभुजा मंदिर खेड़ी मोहल्ला पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर भगवान श्रीविश्वकर्मा एवं चारभुजा नाथ जी को भोग लगाया गया एवं पूजा आरती की गई। नवनिर्वाचित मीडिया प्रभारी शशिकांत दुबे ने बताया कि श्री विश्वकर्मा विकास समिति खेड़ी मौहल्ला नीमच सिटी का वार्षिक होली मिलन समारोह 7 मार्च को आयोजित हुआ इसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष राजमल शर्मा एवं कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने मंदिर समिति एवं विश्वकर्मा जयंती का आय व्यय प्रस्तुत किया एवं समाज द्वारा मनाई गई विश्वकर्मा जयंती एवं उसके कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समाज जनों को बधाई दी गई। समिति के वार्षिक चुनाव हेतु मंदिर समिति के वरिष्ठ किशनलाल शर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए श्री शंभू प्रसाद शर्मा मेहनोत नगर के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया ।उपाध्यक्ष पद के लिए गोवर्धन लाल किंजा एवं बाबूलाल शर्मा को मनोनीत किया गया। सचिव पद के लिए नागेश जोगनिया सह सचिव पद हेतु दिलीप शर्मा प्रचार सचिव सतीश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु दिनेश शर्मा का नाम सर्वसम्मति से पारित किया गया। संरक्षक मंडल में किशनलालशर्मा ,दीनदयाल शर्मा,राजमल शर्मा ,संश्रय शर्मा , ओमप्रकाश मारोठिया,अशोक शर्मा गोरधन लाल नेपतवार, मुन्नालाल गोठड़ीवाल एवं सुरेश छालवंत के नाम काका प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक के अंत समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के पुरस्कार सम्मान समारोह के संयोजक जगदीश शर्मा ने नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी एवं मंदिर समिति एवं छात्रावास निर्माण कार्य हेतु समाज को आगे आने के लिए सदैव तन मन धन से सहयोग देने का अनुरोध किया । अंत में आभार मंदिर समिति के पूर्व सचिव दीनदयाल शर्मा द्वारा प्रकट किया गया।

Top