logo

हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

छोटी सादड़ी ! स्थानीय हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कार्यक्रम के अतिथि एकेडमिक डायरेक्टर डॉ जगन्नाथ सोलंकी प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रचलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि डॉ सोलंकी ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने देश की आजादी में अहम योगदान दिया। देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर आगे बढ़ाने का काम किया। प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं अपने जीवन में नेहरू जी की प्रेरणा से देश की सेवा की भावना जागृत कर सकते हैं। कार्यक्रम में छात्र आर्यन सोनी एवं छात्रा सुमित्रा जटिया ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य राहुल कुमार जोशी,अजय कुमार यादव, भगवान लाल कामड़, गोविंद रजक, दिव्या जोशी, पूरणमल मीणा,पूजा तेली,नितेश,चौथमल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन संगीता अग्रवाल ने किया।

Top