विश्व मे एक अलग ही पहचान बनायें रखने वाला बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व जो अपनी अहम भूमिका निभाते हुए चाहे बाघों की संख्या मे इजाफा देखा जाए,चाहे पर्यटकों की संख्या इजाफा मे देखा जाए,चाहे बाघों के दीदार के लिए, यह बात कहीं भी किसी से छुपी नहीं है।अब बांधवगढ़ मे आयें पर्यटकों के लिए एवं स्थानीय जनों के लिए बांधवगढ़ पार्क प्रबंधन द्वारा एक और पहल करते हुए आज वाटर ऐ. टी. एम. का भी शुभारंभ किया गया है।जिससे दूर दराज से आए हुए पर्यटकों को अब 5 रूपए में एक लीटर ठंडा पानी मिलेगा। शायद यह पहल की शुरुआत बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से ही की गई है। जिसका शुभारंभ आज ऐ.पी. सी. सी. एफ,बीएस. अन्नेगेरी द्वारा फीता काट कर किया गया है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के प्रभारी सी. सी. एफ. लखन लाल उईके, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा, सहायक संचालक, दिलीप कुमार मराठा, पर्यटन प्रभारी,सील सिंधु श्रीवास्तव,वन रक्षक, पर्यटन लेखापाल धीरेन्द्र द्विवेदी, कम्प्यूटर आपरेटर दुर्गा कुशवाहा एवं अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही है।