logo

वर्ष 2021 से लापता नाबालिग बालिका को थाना नारायणगढ द्वारा किया बरामद

म०प्र० शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल म०प्र० द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों में शीघ्र एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रसारित किये गये है जिसके अनुक्रम में पुराने एवं नवीन अपहरण के अपराधों में विशेष कार्ययोजना निर्मित कर अपहृत बालक एवं बालिकाओं के प्रकरणों में शीघ्र बरामदगी हेतू भी निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुपालन हेतू जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले में कई वर्षों से लंबित अपहृत नाबालिग बालक एवं बालिकाओं की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है जिसका जिलास्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 03.10.2021 को सूचनाकर्ता निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना नारायणगढ़ द्वारा इस आशय की सूचना दी थी कि उसकी नाबालिग भतीजी दिनांक 02-03. 10.2021 की मध्य रात्रि से लापता है, जिस पर से थाना नारायणगढ़ पर गुमशुदगी दर्ज कर अप०कं0 333/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण चार माह से अधिक होने के कारण उक्त अपराध की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी द्वारा की जा रही थी। अनुसंधान में अपहृता की पतारसी हेतु थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी झार्डा उनि मनोज गर्ग एवं चौकी स्टाफ की टीम का गठन कर अपहृता के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई साथ ही तकनीकी साक्ष्य एकत्रण सायबर सेल मंदसौर द्वारा किया गया। अनुसंधान में आये गये तथ्यों एवं तकनीकी जानकारियों के आधार पर नाबालिग बालिका को मंगरोप जिला भीलवाडा (राज.) से बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है। सराहनीय कार्य टीम- निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी, थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि मनोज गर्ग,चौकी प्रभारी झार्डा, सउनि राकेश द्विवेदी अअपु कार्यालय मल्हारगढ, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल, कार्य, प्रआर 684 महेश शर्मा, कार्य. आरक्षक 200 विनीत घारू, आर. 304 गोविन्द पाटीदार अअपु कार्या. मल्हारगढ, म.आर 885 जमना धनगर थाना नारायणगढ जिला मंदसौर म०प्र०

Top