उमरिया- शहडोल संभाग कमिश्नर बीएस जामोद व कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन जे निर्देशन एवं पाली नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन पर पत्रिका अमृतम जलम के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा बिरसिंहपुर पाली के ऐतिहासिक सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान आयोजित कर तालाब से कचरा, प्लास्टिक बॉटल, पॉलिथीन व आदि कचरा निकाल कर तालाब को स्वच्छ व सुंदर बनाने का प्रयास किया गया। तालाब को स्वच्छ सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में नगर के विभिन्न नागरिक,युवा व मातृशक्ति का भी अपना सहयोग दे रहे हैं।पर्यावरण प्रेमी द्वारा उक्त कार्य को शहर के लोगों ने खूब सराहा। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने कहा कि पत्रिका अमृतम जलम अभियान के तहत जिले के विभिन्न तालाबों व नदियों में स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। स्वछता का सीधा संबंध हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा की एक स्वच्छ शरीर में ही एक स्वस्थ मन का निवास होता है हमे ये तो पता है की स्वछता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है परन्तु हमने इसका अर्थ सिर्फ स्वयं के शरीर की सफाई से लगा लिया है, ये गलत है स्वछता को सिर्फ शरीर की सफाई तक सिमित कर के हमने उसके अर्थ को संक्रीण बना दिया है। उन्होंने कहा की इस अभियान में मुख्य रूप से आने वाले पीढ़ी बच्चों को साथ में रखा गया। साथ ही नगर के प्रतिष्ठित नागरिक, महिलाएं, युवाओं ने भी पूरी निष्ठापूर्वक श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया गया।स्वछता, भक्ति के बाद दूसरी सबसे महत्वपूर्ण ची है, गांधीजी के अनुसार,''जब तक आप झाड़ू और बाल्टी अपने हाथों में नहीं लेते तब तक आप अपने गांव एवं कस्बे को स्वस्थ नहीं कर सकते। युवाओं ने आमजन से की अपील। प्लास्टिक प्रदुषण रोकने के लिए प्लास्टिक से बने उत्पादों का कम से कम इस्तेमाल करना होगा, ताकि हमे प्लास्टिक से मुक्ति मिल सके। लोगों में जागरूकता फैलानी होगी, ताकि लोग भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करना शुरू करे। बोतल में पैक पानी का कम से कम इस्तेमाल करें, जिससे प्लास्टिक का दोहन नहीं होगा।इस दौरान पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, पर्यावरण मित्र खुशी सेन, छवि रौतेल, श्रीराम तिवारी, राहुल सिंह, फागुनी श्रीवास्तव, नैनी मालवी, आफरीन अंसारी, शुभम पटेल, ऋषभ रजक, आरुष , काजल मालवी, सत्यम सेन, संजीवनी पटेल, अमन बर्मन, शरद तिवारी, लवकुश बर्मन, सपना साहू,शुभद्रा बैगा, मानसी बर्मन,कुश , श्रद्धा, दिव्या व सभी स्वच्छता मित्र उपस्थित रहे।