logo

रामपुरा मनासा तहसील में मिट्टी का अवैध कारोबार चरम सीमा पर खनिज विभाग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

मनासा तहसील तो कठपुतली है रामपुरा तहसील में हो रहे हैं सरकारी तालाबों में अवैध मिट्टी खनन धड़ल्ले से ।नहीं दे रहे हैं रामपुरा तहसील में खनिज विभाग के कोई भी अधिकारी ध्यान देख रहे हैं धर्ध राष्ट्र की आंखों से हो रहा अवैध मिट्टी का कारोबार मनासा। जिला कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देशानुसार, अपर कलेक्टर लक्ष्मी गामड़ के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए है। जिसके चलते मनासा के ग्रामीण क्षेत्रों में विभागों के तालाब एवं शासकीय भूमि में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी निकले जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी।पर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात ग्राम दुरागपुरा के पास कोठड़ा में जल संसाधन विभाग के तालाब में बिना अनुमति के अवैध मिट्टी निकाल जाने की शिकायत पर राजस्व, खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची, और ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की। इस दौरान मौके से एक जेसीबी को जब्त की, और मनासा थाने में खड़ी कराई। कार्यवाही में मनासा तहसीलदार बी.के मकवाना, सहायक उप निरीक्षक सिंगार एवं खनिज निरीक्षक गजेंद्र डावर आदि उपस्थित रहें। ऐसे ही अवैध खनन रामपुरा तहसील में धड़ले से हो रहे हैं मुकदर्शन होकर देख रहे हैंअधिकारी। पटवारी गिरदावर की साथ गांठ से कई तालाबों को खोखला कर रहे हैं मिट्टी माफिया।नहीं हो रही कोई कार्रवाई। कई बड़े-बड़े शासकीय तालाबों को खोखला कर चुके मिट्टी माफिया। कहीं बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन और 30 से 40 टन वाले डोम्फर ग्रामीण क्षेत्र के 8 टन वाले रोड को कर रहे हैं खंडहर ना कोई अधिकारी इस और ध्यान ना खनिज विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार अब देखते हैं ।आगे क्या कार्रवाई होती है रामपुरा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में। कलेक्टर के आदेशों का अनदेखा कर राजस्व अधिकारियों की साथ गाट से चल रहा है अवैध मिट्टी का काम । मिट्टी डंफर माफिया बेच रहे हैं। किसानों को कई गुना दाम में। हो रहा है अवैध खनन। कलेक्टर महोदय एवं खनिज विभाग निरीक्षक गजेंद्र डावर देखते हैं कब करते हैं रामपुरा तहसील गांधी सागर के वॉटर बैक एरिया के ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई खासकर रामपुरा के गांधी सागर के वाटर बैक एरिया से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में ही धड़ल्ले से चल रहा है मिट्टी का अवैध कारोबार। नहीं हो रही है कोई करवाई इससे यह प्रतीत होता है कि राजस्व विभाग के अधिकारियों के मिली भगत से हो रहा है अवेध मिट्टी खनन।।

Top