जालौर. (श्रवण लुकड़)निकटवर्ती गाँव ओड़वाड़ा मे बालिका शिक्षा पर कार्यरत संस्था सखियों की बाड़ी केंद पर तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाल कर लोगो को जानकारी दी । फाउंडेशन जिला प्रबधक गोविंद कुमार ने तम्बाकू से होने वाले शारिरीक व मानसिक नुकसान के बारे में बताया । सखियों की बांडी केंद्र दक्षा रिंकू दादालिया ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( WNTD ) हर साल 31 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। वार्षिक आयोजन लोगों को तंबाकू के उपयोग के खतरों, तंबाकू कंपनियों के व्यावसायिक व्यवहारों, तंबाकू के उपयोग के खिलाफ लड़ने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) क्या कर रहा है , और दुनिया भर के लोग स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन जीने के अपने अधिकार का दावा करने और भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा करने के लिए क्या कर सकते हैं, के बारे में जानकारी देता है । बैठक में दक्षा रिंकू दादालिया,आगड़वादी कार्यकर्ता शांति देवी,अध्यापक मनारामजी, रामराजजी, सहित ग्रामीण और बालिकाएं मौजूद रहे