logo

ज्ञानेन्द्र ने किया उमरिया जिले का नाम रोशन, आई एफ एस में हुआ चयन, लोगों ने दी बधाई !

कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारों.... यह लाइन मेहनत के साथ जीवन पथ पर बढ़ने वालों के लिए कही गई थी जो अब उमरिया के पाली में साकार नजर आई है। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के अधीक्षण अभियंता अनिल मेहरा के सुपुत्र ज्ञानेन्द्र गागिन ने उमरिया जिले का नाम रोशन करते हुए युवाओं के प्रेरणा श्रोत बन गए। दरअसल अधीक्षण अभियंता अनिल मेहरा के सुपुत्र ज्ञानेन्द्र का चयन बीते दिन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हुआ है जिन्होंने यह सफलता अर्जित कर पाली नगर सहित उमरिया जिले का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि ज्ञानेन्द्र गागिन की प्रारंभिक शिक्षा पाली नगर के ब्लॉसमिंग फ्लॉवर स्कूल और केंद्रीय विद्यालय नौरोजाबाद से आरंभ हुई जिसके बाद ज्ञानेन्द्र ने आगे की पढ़ाई मार्बल रॉक स्कूल जबलपुर से की वहीं आईआईटी बी टेक की शिक्षा दीक्षा चेन्नई से ग्रहण करते हुए गुजरात के जाम नगर में स्थित रिलायंस रिफायनरी में कार्यरत रहे। उल्लेखनीय है कि ज्ञानेन्द्र यहीं नहीं रुके दिल में कुछ अलग करने की चाह लेकर दिल्ली में यूपीएससी और आईएफएस की तैयारी आरंभ की जहां पांच बार असफलता का सामना कर अंततः छठवीं बार सफलता प्राप्त की और उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस में हुआ है। ज्ञानेन्द्र गागिन के पिता अनिल मेहरा बताते है कि उनके बेटे बचपन से पढ़ाई में विशेष ध्यान देते थे। वह लक्ष्य प्राप्ति के लिए बेहद मेहनत की जिसका परिणाम था देर सबेर उन्हें उनकी मंजिल मिल गई। बता दें कि ज्ञानेन्द्र की मां श्री मति सरोज मेहरा एक कुशल ग्रहणी है वहीं उनके पिता अनिल मेहरा संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना में अधीक्षण अभियंता पद पर कुशल नेतृत्व के साथ अपनी सेवाएं दे रहे है। ज्ञानेन्द्र की छोटी बहन ओली बैंगलोर में शिक्षा ग्रहण कर अमेजान कंपनी में फैशन डिजायनर के पद पर कार्यरत है। बिरसिंहपुर पाली के एमपीईबी कालोनी में निवासरत रहे ज्ञानेन्द्र गागिन की इस अभूतपूर्व सफलता पर उनके चाहने वालों ने बधाई प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Top