सरवानिया महाराज नगर में बस स्टैंड पर स्थित एकमात्र यात्री प्रतीक्षालय तथा सुलभ शौचालय जिसकी दशा अत्यंत दयनीय है यूं तो नगर के विभिन्न वार्डों में कई बार देखा गया है सफाई व्यवस्था हर बार चरमराई हुई दिखाई देती है बार-बार समाचारों से ध्यान आकर्षित कर वार्डों की सफाई करवाई जाती रही है लेकिन विडंबना है संबंधित अधिकारियों को बारंबार अवगत कराने के बावजूद भी उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगति, ऐसा ही एक मामला आज नगर के एकमात्र बस स्टैंड पर बने हुए सुलभ कांप्लेक्स में देखा गया है जहां इतनी गंदगी की भरमार बनी है जिसमें इंसान का खड़ा रहना भी दुभर है, आखिर कब तक जनता इस प्रकार का दुर्व्यवहार सहन करती रहेगी और अधिकारी अपने मस्ती में मस्त होकर कूलर की हवा खाते रहेंगे, एक बार भी नवीन पद स्थापना होने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा नगर का भ्रमण कर नगर की व्यवस्था साफ सफाई तथा आम जनता को होने वाली परेशानी का कोई आकलन नहीं किया गया, नहीं उन परेशानियों को दूर करने हेतु किसी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही की गई। देखना है कब तक इस प्रकार संबंधित अधिकारी मौन धारण कर बैठे रहते हैं, या कोई कार्यवाही भी करते हैं।