logo

फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर महिला से अभद्रता करने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की कार्यवाही की माँग

सिंगोली। स्थानीय बापू बाजार निवासी प्रशान्तकुमार ने आज 02 जून को पुलिस थाना सिंगोली के समक्ष उपस्थित होकर एक शिकायती पत्र दिया है जिसमें उन्होंने एक फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली निवासी प्रशान्त ने रविवार को स्थानीय पुलिस को दिए आवेदन पत्र में बताया कि उन्होंने स्वतंत्र माइक्रो फायनेंस कम्पनी से समूह लोन लिया हुआ है जिसकी किश्त प्रत्येक महीने की 02 तारीख को जमा कराते हैं लेकिन पिछले माह अप्रैल में उनकी बहन की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण 29 अप्रैल को उसे उपचार के लिए राजस्थान के उदयपुर ले जाया गया था और 02 मई को जमा की जाने वाली किश्त को लेकर उन्होंने कम्पनी के ब्रांच मैनेजर सहित अन्य कर्मचारियों को मोबाईल फोन पर सूचना दे दी थी इसी बीच उनकी गैर मौजूदगी में फायनेंस कम्पनी के कर्मचारियों ने उनके घर जाकर उनकी धर्मपत्नी के साथ अभद्रता करते हुए अशोभनीय टिप्पणी की एवं उनकी पत्नी को फायनेंस कर्मचारियों ने भोजन बनाने और चाय-पानी देने के लिए मजबूर किया जबकि उनकी पत्नी ने भी बताया कि उनके पति बहन का इलाज कराने बाहर गाँव गए हुए हैं और सिंगोली आकर वे किश्त जमा करा देंगे लेकिन फायनेंस कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और घर पर ही डेरा जमा लिया जिससे उनकी पत्नी भयभीत हो गई।उल्लेखनीय है कि उपचार के दौरान ही 07 मई को उनकी बहन की मृत्यु हो गई थी लेकिन फायनेंस कर्मचारियों द्वारा मानवीय संवेदना को दरकिनार करते हुए अभद्रता की जिस पर 02 जून को लिखित शिकायत प्रस्तुत करते हुए फायनेंस कर्मचारी मंगल और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ कार्यवाही करने की माँग प्रशान्त द्वारा की गई।

Top